Video: टीम इंडिया की पूर्व टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने 5 मार्च को हैदराबाद जिस जगह से अपने टेनिस करियर का आगाज किया था आज वहां जाकर उन्होंने अपने आखिरी मैच खेलने के साथ करियर का अंत भी किया, इस दौरान सानिया मिर्जा के आँखों में खुशी के आंसुओं भी नजर आये। इसके बाद उन्होंने टेनिस जगत को अलविदा कह दिया, सानिया मिर्जा इतने बड़े मोके पर अपने चाहने वालो को पार्टी भी दी, जिसमे क्रिकेट जगत कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और अन्य लोग भी शामिल हुए।
टीम इंडिया के बेहतरीन टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा ने कल रात एक विदाई पार्टी की, जिसमें फराह खान, युवराज सिंह, इरफान पठान, साइना नेहवाल, महेश बाबू, एआर रहमान, नम्रता शिरोडकर, नेहा धूपिया, हुमा कुरैशी और कई मशहूर खिलाड़ी और कई अभिनेता और अभिनेत्री भी पार्टी में शामिल हुए सभी लोगो ने सानिया मिर्ज़ा की अंतिम विदाई को धूम- धाम से मनाया।
बैश में सानिया की बीएफएफ फराह खान ने सानिया मिर्जा, युवराज, इरफान और साइना को पुष्पा फिल्म के गीत Oo Oo Antava Mava, जमकर डांस किए जिसका एक वीडियो इंस्टाग्राम पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। फराह ने सानिया के रिटायर्मेंट के बाद उनके साथ प्यार भरी बाते की और खूब मस्ती करते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है।
View this post on Instagram
आपको बता दें कि पार्टी में सानिया मिर्जा ब्लैक गाउन में बेहद सुन्दर दिख रही हैं, जबकि फराह खान ने सानिया मिर्जा की पार्टी के लिए रेड-एंड-ब्लैक आउटफिट पहने हुए नजर आयी। साइना नेहवाल गुलाबी रंग की सीक्विन वाली ड्रेस में सभी लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है, जबकि युवराज और इरफान ब्लैक और ग्रे आउटफिट पहने नजर आये।