Friday, December 8, 2023
HomeIPL 2022Mumbai Indians की तरफ से खेलने को लेकर उत्सुक है यह तेज...

Mumbai Indians की तरफ से खेलने को लेकर उत्सुक है यह तेज गेंदबाज

TATA IPL 2022 में Mumbai Indians अपना पहला मैच Delhi Capitals के खिलाफ 27 मार्च रविवार को खेलेगी।

Jaydev-Unadkat
Image Source : IPL/BCCI

TATA IPL 2022 की शुरुआत में केवल तीन दिन का समय बाकी है जिसका fans बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फरवरी में हुए TATA IPL Mega Auction के दौरान कई खिलाड़ियों को एक नई फ्रेचाइजी में जगह मिली है जिसमें से एक नाम भारत के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट का भी है। उनादकट पिछले चार सीजन Rajasthan Royals (RR) की टीम से खेले है लेकिन 2022 में वह Mumbai Indians (MI) के लिए खेलते नजर आएंगे।

IPL की शुरुआत से पहले जयदेव उनादकट ने रिकॉर्ड पांच बार champion रह चुकी Mumbai Indians की तरफ से चुने जाने को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि वह tournament की सबसे सफल फ्रेंचाइजी की तरफ से खेलने के लिए उत्सुक हैं।

“I was nervous during the auction” – Jaydev Unadkat

उनादकट ने Mumbai Indians द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो में कहा “मैं इस सीजन और एक ऐसी टीम में शामिल होने के लिए उत्साहित हूं जिसका IPL के अब तक के इतिहास में दबदबा देखने को मिला है। नीलामी के दौरान मुझे घबराहट हुई क्योंकि मेरा नाम तेज गेंदबाज के की सूची में आखिर में था। यह मेरे लिए काफी मुश्किल था लेकिन मैं Mumbai Indians द्वारा चुने जाने पर अच्छा महसूस कर रहा हूं।”

उनादकट ने आगे कहा “मैं शेन बॉन्ड और जहीर भाई के साथ काफी कुछ सीखने को मिलेगा, शेन बॉन्ड और जहीर भाई दोनों ही मेरे करियर की शुरुआत से प्रेरणा रहे हैं। और में बुमराह के साथ मैदान पर गेंदबाजी करने को लेकर काफी उत्सुक हु, में इस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।”

इस बार फिर Mumbai Indian काफी मजबूत टीम के साथ रोहित शर्मा की कप्तानी में ख़िताब जितने के लिए मैदान पर उतरेगी। Mumbai Indian की टीम इस सीजन में अपना पहला मैच Delhi Capitals (DC) के खिलाफ 27 मार्च को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेलेगी।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mumbai Indians (@mumbaiindians)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments