आज के 13 वे मैच राजस्थान और बेंगलोर के बिच मैच, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ दू प्लेसिस ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला। आइये सबसे पहले सबसे पहले प्लेइंग इलेवन के बारे में, और दोनों कप्तान ने टॉस के बाद क्या कहा।
Rajasthan Royals (Playing XI): Jos Buttler, Yashasvi Jaiswal, Devdutt Padikkal, Sanju Samson(w/c), Shimron Hetmyer, Riyan Parag, Ravichandran Ashwin, Navdeep Saini, Trent Boult, Prasidh Krishna, Yuzvendra Chahal
Royal Challengers Bangalore (Playing XI): Faf du Plessis(c), Anuj Rawat, Virat Kohli, Dinesh Karthik(w), Sherfane Rutherford, Shahbaz Ahmed, Wanindu Hasaranga, David Willey, Harshal Patel, Akash Deep, Mohammed Siraj
Sanju Samson: Not too disappointed (at losing the toss). It looks like a completely different surface to the ones we played in the last few games. Our standards in our bowling and batting. We should all take care of our own roles and try to win the small moments. Same team.
Faf du Plessis: We’ll have a bowl. Just the trend and with the dew effect. The pitch does look very different, so we’ll have to see what the dew does. The fact that pleases me is that we hung in in the last game. It gives a lot of confidence to the group. Even though you aren’t playing at your best, it is pleasing. We’re playing the same team.
आज के मैच में पहली बार कोहली और यजुर्वेंद्र चहल आमने सामने होंगे, क्रिकेट फेन्स की नजर इस मुकाबले पर होगी दोनों में से कोन बाजी मरता है, विराट अगर इस मैच में 1 चौका लगा देते है तो वो ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बन जायेंगे, जिन्होंने 550 चौके और 200 से ज्यादा छक्के लगाए हो।
RCBvsRR: हेड टू हेड रिकॉर्ड
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक 25 मैच खेले गए है, जिसमे से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 12 मैच जीते है, वही राजस्थान रॉयल्स ने 10 मुकाबले जीते है, 3 मुकाबले ऐसे भी रहे जिनका कोई रिजल्ट नहीं निकला। और वानखेड़े के मैदान पर इस सीजन से पहले इन दोनों के बीच एक मैच हुआ है जिसमे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बाजी मारी थी। RCBvsRR इन दोनों के बीच पिछले पाँच मैच की बात करे तो पलड़ा RCB का भारी लग रहा है, RCB ने पाँच में से चार मैच जीते है वही एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है।
पिच रिपोर्ट : टाटा आईपीएल का इस मैदान में ये चौथा मैच है, आज के मैच में फ्रेश पिच का उपयोग होगा, पिच पर घास नहीं होने की वजह से बैटिंग करना आसान होगा, स्पिनर को पहली पारी में मदद मिल सकती है, दूसरी पारी में ओस की वजह से बैटिंग टीम को फायदा, टॉस जितने वाली टीम पहले गेंदबाजी कर सकती है।