Friday, December 8, 2023
HomeIPL 2022MIvsKKR : मुंबई इंडियंस में सूर्य कुमार की हो सकती है वापसी...

MIvsKKR : मुंबई इंडियंस में सूर्य कुमार की हो सकती है वापसी तो तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को भी मिल सकता है मौका।

टाटा आईपीएल 2022 में आज कोलकाता नाइट राइडर्स टकराएगी मुंबई इंडियंस। कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने तीन मुकाबलों में से दो में जीत दर्ज की है। ऐसे में बुलंद होसलो के साथ आज मैच में उतरेगी। वही मुंबई इंडियंस दिल्ली कैप्टिलस और राजस्थान रॉयल्स के सामने मैच हार कर इस मैच में आ रही है। आज का मैच MCA Stadium Pune में होगा, लेकिन इस Stadium में अब तक कोलकाता ने खेले मुकाबले में सभी कोलकाता ने जीते है।

कोलकाता ने पिछले मैच में जैक्सन की जगह टीम में शिवम मावी को मौका दिया लेकिन मावी ने उस मैच में काफी रन लुटा दिये। कोलकाता की टीम इस इंतजार में है की उनके तेज गेंदबाज क्वारंटाइन खत्म कर मैच का हिस्सा बने। वही मुंबई में भी सूर्यकुमार यादव अभी भी चोट की वजह से नहीं उबरे है।

Also Read : RCBvsRR: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 4 विकेट से मैच जीता, दिनेश कार्तिक और शाहबाज़ अहमद की तूफानी पारी

कोलकाता की सलामी जोड़ी अभी तक अपना जलवा नहीं दिखा पाई है, वेंकटश अयर बल्ले के साथ संघर्ष कर रहे है, वेंकटश ने अभी तक 3 मैच में सिर्फ 29 रन ही बनाये है, वही अजिंक्या रहाणे का हाल भी लगभग ऐसा ही है। उधर मुंबई इंडियन को अपने गेंदबाजी विभाग में दार लाने की जरूरत है, ऐसे में मुंबई इंडियन गेंदबाजी विभाग में आज के मैच में दो चेंज कर सकते है। जयदेव उनादकट और रायली मेरेडीथ को टीम में शामिल किया जा सकता है।

उमेश यादव की धार-धार गेंदबाजी

कोलकाता की और से अब तीनो मुकाबले में उमेश यादव ने शुरुआत में ही बड़े विकेट निकाल कर अपनी गेंदबाजी की धार दिखाई है। उमेश यादव ने पावर प्ले के दौरान अपनी ख़तरनाक गेंदबाजी से विपक्षी टीम के ऊपर अलग ही छाप छोडी है, उमेश यादव ने अपने ज्यादातर विकेट पावर प्ले में ही निकाले है। उमेश यादव ने अपने पहले ही ओवर में अपना पहला विकेट चटकाया है।

मुंबई इंडियन की ताकत 

ईशान किशन को आईपीएल ऑक्शन में करीब 15.25 करोड़ में वापस खरीदा था, किशन के अब तक की बल्लेबाजी को देखा जाए तो किशन मुंबई के भरोसे को जितने में कामयाब रहे, किशन ने अपने पहले मैच में चेन्नई के खिलाफ 82 रन की पारी खेली , उसके बाद राजस्थान के खिलाफ भी किशन ने 54 रन की पारी खेली। कप्तान रोहित शर्मा को उनसे बहुत उम्मदी होगी की किशन अपने बल्ले का जोहर दिखाये।

मुंबई इंडियंस को टाटा आईपीएल 2022 में जीत का खाता खोलना है, ऐसे में रोहित शर्मा अपनी फेवरेट टीम यानि कोलकाता के सामने वापस अपने रंग में आ सकते है, रोहित शर्मा ने अब तक खेले आईपीएल मैच में सबसे ज्यादा रन कोलकाता के खिलाफ ही बनाये है, रोहित ने अब तक 1015 रन बनाये है और ये रन कोलकाता के खिलाफ किसी भी बल्लेबाज का सबसे ज्यादा रन है। रोहित ने इतने रन अभी तक किसी भी टीम के खिलाफ नहीं बनाये है। अगर मुंबई इंडियंस को टूर्नामेंट में पहली जीत करना है तो कोलकाता को अपने हिटमैन वाला अंदाज दिखाना होगा।

Most run against KKR In IPL.

MIvsKKR: हेड टू हेड रिकॉर्ड

अय्यर की कप्तानी में इस सीजन अच्छी क्रिकेट खेल रही हो लेकिन आईपीएल के इतिहास को देखा जाए तो मुंबई इंडियंस का पलड़ा हमेशा से भारी रहा है। मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ 29 मैचों में से 22 बार जीत दर्ज की है।

संभावित प्लेइंग इलेवन

Kolkata Knight Riders – Ajinkya Rahane, Venkatesh Iyer, Shreyas Iyer (c), Nitish Rana, Sam Billings (wk), Andre Russell, Sunil Narine, Tim Southee/Pat Cummins, Shivam Mavi, Umesh Yadav, Varun Chakravarthy.

Mumbai Indians – Rohit Sharma (c), Ishan Kishan (wk), Anmolpreet Singh/Suryakumar Yadav, Tilak Varma, Kieron Pollard, Tim David, Daniel Sams, Murugan Ashwin, Jasprit Bumrah, Tymal Mills, Basil Thampi.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments