Friday, December 8, 2023
HomeIPL 2022लखनऊ सुपर जॉइंट्स ने चेन्नई सुपर किंग को 6 विकेट से हराया,...

लखनऊ सुपर जॉइंट्स ने चेन्नई सुपर किंग को 6 विकेट से हराया, धोनी ने किया एक और कीर्तिमान अपने नाम

लखनऊ सुपर जॉइंट्स ने चेन्नई सुपर किंग को 6 विकेट से हराया, एविल लेविस और बडोनी की तूफानी पारी के आगे चेन्नई सुपर किंग्स टिक नहीं पाई, इन बेहतरीन पारी की मदद से लखनऊ सुपर जॉइंट्स में 200 से ज्यादा का स्कोर सफलता से चेंज कर लिया। इस हार के साथ पहली बार ऐसा हुआ है कि आईपीएल के शुरुआत के दो मैच चेन्नई सुपर किंग्स हार गई है।

यह जीत लखनऊ सुपर जॉइंट्स की आईपीएल इतिहास की पहली जीत है वह पहला मैच अपना गुजरात के आगे हार गए थे।

12 बॉल में चाहिए थे 34 रन और कप्तान रविंद्र जडेजा ने शिवम दुबे को 19 ओवर डलवाया, इस ओवर में लेविस और बडोनी ने मिलकर 25 रन बनाये थे। और यहीं से पूरा मैच लखनऊ सुपर जेंट्स के नाम हो गया था।

Highest targets successfully chased down in IPL
224 RR vs PBKS Sharjah 2020
219 MI vs CSK Delhi 2021
215 RR vs Deccan Hyderabad 2008
211 LSG vs CSK Mumbai BS 2022 *

एविन लेविस की तूफानी पारी

एविन लेविस की तूफानी पारी
एविन लेविस की तूफानी पारी

एविन लेविस ने मात्र 23 बॉल पर अर्धशतक लगाकर इस आईपीएल का सबसे तेज अर्धशतक लगाया। लेडीस कि इस पारी में 3 छक्के और 4 चौके शामिल है। दो ओवर से पहले लग रहा था कि यह मैच चेन्नई आराम से जीत जाएगा, लेकिन लेविस के अर्धशतक ने पूरा मैच अपने हिस्से में ला दिया।

211 रन का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम की शुरुआत काफी शानदार रही। लखनऊ सुपर जेंट्स के कप्तान केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक दोनों ने पावरप्ले में 55 रन बनाकर अपने मंसूबे जाहिर कर दिए थे।

लखनऊ सुपर जेंट्स का पहला विकेट कप्तान केएल राहुल के रूप में 99 रन के स्कोर पर गिरा जब केएल राहुल 40 रन बनाकर खेल रहे थे। केएल राहुल का विकेट प्रिटोरियस ने लिया और चेन्नई को पहली सफलता दिलाई।

कप्तान केएल राहुल के आउट होने के बाद बैटिंग करने आए मनीष पांडे ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाए और अपना कैच ब्रावो को थमा बैठे, मनीष पांडे का यह विकेट देश पांडे को मिला। इसी के साथ चेन्नई कोई दूसरी सफलता मिली थी।

क्विंटन डे कॉक का अर्धशतक

लखनऊ सुपरजाइंट्स की ओर से ओपनिंग करने क्विंटन डे कॉक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाकर आउट हुए। क्विंटन डिकॉक ने 41 बॉल पर 61 रन बनाए।इस पारी में क्विंटन डे कॉक ने 9 चौके लगाए थे। इनका विकेट भी प्रिटोरियस ने लिया, ये प्रिटोरियस का इस मैच का दूर विकेट था।

Quinton de Kock's fifty
Quinton de Kock’s fifty

इससे पहले बल्लेबाजी करने आए चेन्नई सुपर किंग की ओर से रोबिन उथप्पा ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए, चेन्नई की ओर से शिवम दुबे ने 49 रनकी वही मोईन अली ने 35 रन की पारी खेली, महेंद्र सिंह धोनी ने भी छह बॉल पर 16 रन बनाकर टीम के स्कोर को 210 रन के पार पहुंचाया।

लखनऊ सुपर जॉइंट्स की बॉलिंग का परफॉर्मेंस :- 

लखनऊ सुपरजाइंट्स की तरफ से आवेश खान, एंड्रयू टाय, रवि बिश्नोई को दो-दो विकेट मिले।

धोनी ने किए 7000 रन पूरे

धोनी ने किए 7000 रन पूरे

धोनी 7000 रन बनाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं धोनी ने इस मैच में छह बॉल पर 16 रन बनाए हैं।

ब्रावो ने रचा इतिहास

आईपीएल इतिहास में मलिंगा और ब्रावो दोनों 170 विकेट के साथ नंबर वन पर बने हुए थे लेकिन इस मैच में ब्रावो ने 1 विकेट लेने के बाद वह 171 पर पहुंच गए इस तरह से ब्रावो आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। आप नीचे पूरी लिस्ट देख सकते हैं कि कौन से गेंदबाज ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं।

STAT: Most wickets in IPL
171 Dwayne Bravo
170 Lasith Malinga
166 Amit Mishra
157 Piyush Chawla
150 Harbhajan Singh

Points Table:- 

लखनऊ सुपरजाइंट्स और चेन्नई के बीच सातवां मैच खत्म होने के बाद आप पॉइंट टेबल को देख सकते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments