Friday, December 8, 2023
HomeIPL 2022LSG vs SRH: लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 12 रन से मैच जीता,...

LSG vs SRH: लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 12 रन से मैच जीता, लोकेश राहुल और आवेश खान का कहर, मैच में बने अनोखे रिकार्ड्स

लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बिच 12वा मैच मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने निर्धारित 20 ओवर में 169 रन 7 विकेट खो कर बनाये। जिसके बदले में लक्ष्य का पीछा करने आई सनराइजर्स हैदराबाद अपने निर्धारित 20 ओवर में 157/9 रन ही बना सकी।

Story of Avesh Khan 18th over
Story of Avesh Khan 18th over

लखनऊ सुपर जायंट्स गेंदबाज आवेश खान ने पारी के 18 वे ओवर में 7 रन देकर 2 विकेट हासिल किये, आवेश खान ने पहले खतरानक दिख रहे निकोलस पूरन को आउट किया, इसके बाद अब्दुल समद को आउट कर पुरे मैच को पलट दिया। इस जीत के साथ अब लखनऊ सुपर जायंट्स अंक तालिका में पांचवे स्थान पर आ गयी है। लखनऊ से ऊपर पंजाब किंग्स है जो चौथे पायदान पर काबिज है, अंक तालिका में सबसे ऊपर राजस्थान रॉयल्स है जो अपने दोनों मैच जीत चुके है।

Lucknow Super Giants won the match by 12 runs, Lokesh Rahul and Avesh Khan's havoc, unique records made in the match

लखनऊ सुपर जाएंट्स की बल्लेबाजी

सलामी बल्लेबाज कप्तान केएल राहुल ने शानदार 68 रन की पारी खेली इस पारी में 6 चौके और एक छक्का भी शामिल है, वही दूसरी तरफ अपनी फॉर्म को बरक़रार रखते हुए दीपक हुड्डा ने लगातर दूसरा अर्धशतक लगाया, और आईपीएल का पांचवा अर्धशतक, हुड्डा ने 33 गेंद पर 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 51 रन बनाये। युवा बल्लेबाज आयुष बडोनी सिर्फ 19 रन का ही योगदान दे सके।

ये रिकॉर्ड टूटे

एक सलामी बल्लेबाज के रूप में भारतीयों द्वारा टी20 में सर्वाधिक रन के मामले में केएल राहुल पांचवे पायदान पर थे लेकिन इस मैच में राहुल ने रोहित शर्मा को पीछे छोडते हुए ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

8427 – एस धवन
5611 – गंभीर
4819 – रहाणे
4627 – राहुल*
4614 – रोहित

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन आज आईपीएल इतिहास में 30 या उससे अधिक कैच लेने वाले न्यूजीलैंड के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद की गेंदबाजी

हैदराबाद की गेंदबाजी की बात करे तो आईपीएल में अपना 100वा मैच खेल रहे वाशिंगटन सुन्दर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने चार ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किये, सुन्दर ने डी कॉक और एविन लेविस को आउट किया। बर्थडे बॉय नटराजन ने चार ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट चटकाए, शेफर्ड भी इस मैच में बहुत महंगे रहे शेफर्ड ने 4 ओवर में 42 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किये। वही भुवनेश्वर कुमार, उमरान मालिक और अब्दुल समद को एक भी विकेट नहीं मिली।

सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी 

सनराइजर्स हैदराबाद की और से राहुल त्रिपाठी ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाये राहुल ने इस पारी में 5 चौके और एक छक्का भी जड़ा। अभिषेक शर्मा 13 और कप्तान विलियमसन 16 रन ही बना सके। निकोलस पूरन ने टीम को संभालने की कोसिस की लेकिन पूरन 34 बनाकर आवेश खान का शिकार हो गए। जहां पावर प्ले में सनराइजर्स ने 40 रन बनाकर 2 विकेट खोये थे, लेकिन नियमित अंतराल पर विकेट गिरने की वजह से सनराइजर्स की टीम स्कोर का पीछा करने में असफल रही और टीम को 12 रन से हार का सामना करना पड़ा। लखनऊ की और से आवेश खान ने 24 रन देकर 4 विकेट लिए, वही आज चमीरा की जगह टीम में आये जेशन होल्डर ने भी 3 विकेट चटकाए, और 2 विकेट कुणाल पंड्या का मिले।

अंक तालिका में हुआ हेर फेर

आज के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 12 रन से हारने के बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम पाँचवे स्थान पर आ गयी है, वही सनराइजर्स हैदराबाद अंक तालिका में 10 वे स्थान पर है।

Lucknow Super Giants (Playing XI): KL Rahul(c), Quinton de Kock(w), Manish Pandey, Evin Lewis, Deepak Hooda, Ayush Badoni, Krunal Pandya, Jason Holder, Andrew Tye, Ravi Bishnoi, Avesh Khan

Sunrisers Hyderabad (Playing XI): Kane Williamson(c), Abhishek Sharma, Rahul Tripathi, Nicholas Pooran(w), Aiden Markram, Abdul Samad, Romario Shepherd, Washington Sundar, Bhuvneshwar Kumar, T Natarajan, Umran Malik

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments