आज पंजाब को कोलकाता के बिच मैच हुआ लेकिन ये मैच पूरी तरह से उमेश यादव के आसपास ही घूमता रहा। टॉस हारने के बाद बैटिंग करने आये पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल को उमेश यादव ने पहली ही गेंद पर आउट कर दिया।
उमेश यादव ने इस मैच में 4 विकेट लिए, मैच की पहली ही गेंद पर मयंक अग्रवाल को आउट किया इसके बाद लिविंगस्टोन को आउट करके अपना दूसरा विकेट लिया। 15वें ओवर में 2 गेंदों पर 2 विकेट लिए, उमेश ने पहले हरप्रीत को और उसके बाद राहुल चहर को आउट करके चार विकेट पुरे किये।
उमेश यादव का आईपीएल का सबसे बेस्ट पर्दशन:
उमेश यादव का प्रदर्शन आज तक का आईपीएल का सबसे बेस्ट प्रदर्शन था, उमेश ने अपने चार ओवर में 23 रन देकर 4 विकेट लिए। और ये उमेश के करियर का सबसे अच्छा प्रदर्शन था। इससे पहले उमेश यादव ने 2012 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपना बेस्ट पर्दशन दिखाया था, उस मैच में उमेश ने 24 रन देकर 4 विकेट लिए थे।
Best figures in IPL career for Umesh:
- 4/23 vs PBKS Mumbai WS 2022
- 4/24 vs RR Delhi 2012
- 4/33 vs PBKS Kolkata 2017
एक टीम के खिलाफ आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट : –
किसी भी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकार्ड्स इस मैच से पहले लसिथ मलिंगा और सुनील नारायण दोनों 31-31 विकेट लेकर बराबरी पर खड़े थे, लेकिन इस मैच में सुनील नारायण ने 1 विकेट लेते ही उन्होंने लसिथ मलिंगा को पाने पीछे छोड़ दिया था। उनके पास अब 32 विकेट थे किसी भी एक टीम मे के खिलाफ।
लेकिन इस मैच के हीरो उमेश यादव भी इसी सूचि में तीसरे नम्बर पर थे उनके पास इस मैच से पहले पंजाब के खिलाफ उन्होंने 29 विकेट लिए थे, आज के मैच में उमेश यादव ने पंजाब के खिलाफ 4 विकेट लेकर एक टीम के खिलाफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकार्ड्स अपने नाम कर लिया है।
Most wickets vs an opponent in IPL:
33 Umesh vs PBKS
32 Narine vs PBKS
31 Malinga vs CSK
31 Bravo vs MI
30 Amit Mishra vs RR