Friday, December 8, 2023
HomeUncategorizedआईपीएल 2022 में इन पांच बल्लेबाजों की धूम

आईपीएल 2022 में इन पांच बल्लेबाजों की धूम

आईपीएल 2022 में दो नई टीम, गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के आने के बाद आईपीएल का मज़ा 4 गुणा से बढ़ कर 8 गुना हो गया है। दोनों ही टीम ने एक बड़ा उलटफेर करते हुए, अपने पहले ही आईपीएल सीजन में प्ले ऑफ में जगह बना ली है। इन दोनों ही टीम के साथ साथ इन 5 बल्लेबाजों ने दर्शको का ध्यान अपनी और आकर्षित किया है।

6. शिमरोन हेटमायर
शिमरोन हेटमायर वेस्टइंडीज टीम के धाकड़ बल्लेबाज भी किसी से कम नहीं है, शिमरोन हेटमायर ने राजस्थान की और से खेलते हुए, 166.28 की स्ट्राइक रेट से 291 रन बनाये, इन पारियों में हेटमायर ने शानदार 21 छक्के भी लगाए। हेटमायर के ये सभी रन 5 – 6 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए आये।
5. लियाम लिविंगस्टोन
लियाम लिविंगस्टोन पंजाब टीम की और से खेलते हुए, लिविंगस्टोन ने 11 मैच में शानदार 25 छक्के जड़े, वो सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर है, पहले नंबर में जोस बटलर और दूसरे पर आंद्रे रसेल है जिन्होंने 37 और 27 छक्के लगाए।
4. शिखर धवन
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन यानी गब्बर का बल्ला भी खूब चला है, शिखर धवन ने सबसे ज्यादा 88* रन नाबाद की पारी खेली है, और अब तक 3 अर्धशतक भी लगा चुके है। लेकिन शिखर धवन की इन पारियों के बाउजूद पंजाब किंग्स आईपीएल 2022 से लगभग बहार हो गयी है। पंजाब किंग्स पॉइंट्स तालिका में 7 वे नंबर पर मौजूद है।
3. अभिषेक शर्मा 
सनराइजर्स हैदराबाद के उभरते बल्लेबाज ने इस आईपीएल में अब तक शानदार पर्दशन दिखाते हुए, सनराइजर्स हैदराबाद की उमीदो पर खरा उतरे हुए अभिषेक शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद की और से सबसे ज्यादा 331 रन बनाये। इस युवा बल्लेबाज ने 2 अर्धशतक भी अपने टीम के लिए लगाए।
2. केएल राहुल 
लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान केएल राहुल के बल्लेबाजी की गूंज हर जगह गूंज रही है, कप्तान केएल राहुल की टीम लखनऊ सुपर जाएंट्स पॉइंट्स ताल्लिका में नंबर 1 पर मौजूद है। केएल राहुल ने शानदार 2 शतक लगाए है और वो ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे नंबर पर मौजूद है। केएल राहुल ने अब तक 451 रन बना दिए है।
1. जोस बटलर 
जोस बटलर ने आईपीएल 2022 में अविश्वसनीय बल्लेबाजी करते हुए 3 शतक लगा दिए है, और वो ऑरेंज कैप होल्डर भी बने हुए है, बटलर की ऐसी खतरानक बल्लेबाजी पर राजस्थान की टीम पॉइंट्स तालिका में तीसरे नंबर पर मौजूद है। जोस बटलर ने अब तक 11 मैच में 618 रन बना दिए है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments