भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी और तेज तर्रार गेंदबाज मोहम्मद शमी (बर्थडे बॉय) ने रेड बॉल से कहर भरपाने में कोई कसर नहीं छोड़ी और अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के सामने चौथे टेस्ट मुकाबले में भी शमी ने टेस्ट क्रिकेट के नंबर 1 बल्लेबाज़ यानी मार्नस लाबुशेन को अपनी तेज रफ्तार से क्लीन बोल्ड करके पवेलियन भेज दिए। कुछ दे तो मार्नस बिल्कुल हक्के – बक्के हो गए और खुद से बेहद मायूस होकर वापस पवेलियन की तरफ लौटे । इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रहा है। निचे में पूरा वीडियो दिया हुआ है।
अहमदाबाद टेस्ट में आज ऑस्ट्रेलिया टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी, कंगारू टीम की तरफ से ट्रैविस हेड और उस्मान ख्वाजा की जोड़ी ने मैच में शानदार शुरुआत दिलवाई। पहले विकेट के लिए इन दोनों बल्लेबाजों ने 61 रनों की पार्टनरशिप की इस जोड़ी को रविचंद्रन अश्विन ने तोड़ा। इसके बाद मैदान पर टेस्ट क्रिकेट के नंबर 1 बल्लेबाज़ मार्नस लाबुशेन आए और सभी को बेहतरीन शुरुआत के बाद यह उम्मीद थी कि वह टीम को एक बड़े स्कोर की तरफ ले जाएंगे, हालांकि ऐसा कुछ नहीं ऐसा नहीं हुआ और लाबुशेन के क्रिच पर आंख ज़माने से पहले ही मोहम्मद शमी ने अपनी आग उगलती गेंद से क्लीन बोल्ड कर दिया ।
Mohammed Shami cleaned up No.1 Test batter Marnus Labuschagne! pic.twitter.com/dcFDbYfRkX
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) March 9, 2023
आपको बता दें कि यह घटना मैच की पहली पारी के 23वें ओवर में हुई थी। मोहम्मद शमी ने अपने ओवर की दूसरी गेंद आउट साइड ऑफ स्टंप डिलीवर की कि तरफ फेंकी । इस गेंद को मार्नस कवर ड्राइव मारना चाहते थे, लेकिन 137.2 kph की तेज रफ्तार से आती गेंद को मारने में सही टाइम नहीं कर सके। और गेंद मार्नस के बैट के अंधरूनी किनारा लगकर सीधे स्टंप में जाकर घूस गई। और मार्नस आँखे चकाचौंध हो गई और उनका रिएक्शन सीधे कैमरे में कैद हो गया। वह महज 3 रन बनाकर शमी का शिकार हो गए।
आपको बता दें कि मार्नस लाबुशेन के लिए यह टेस्ट सीरीज अब तक उतनी खास नहीं रही है। टेस्ट के नंबर 1 बल्लेबाज़ को भारत में काफी कठिनाईयों झेलनी पडी है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अब तक वह 7 पारियों में महज 181 रन बनाए हैं। उन्होंने इस सिरीज में एक भी अर्धशतक भी नहीं लगा पाए है।