Friday, December 8, 2023
HomeIPL 2022LSG vs CSK - लखनऊ को मिला जीत के लिए विशाल स्कोर,...

LSG vs CSK – लखनऊ को मिला जीत के लिए विशाल स्कोर, धोनी और उथप्पा की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

चेन्नई सुपर किंग्स ने बनाये 210 रन का विशाल स्कोर दिया, एंड्र्यू टॉय ने आखरी ओवर में 2 विकेट निकाले, महेंद्र सिंह धोनी ने आखरी के ओवरों में शानदार बल्लेबाजी धोनी ने 6 गेंद पर 16 रन बनाये। जडेजा ने भी 17 रन बनाये।

टॉस हारने के बाद बैटिंग करने आए चेन्नई सुपर किंग की टीम ने बहुत ही शानदार शुरुआत करते हुए। चेन्नई सुपर किंग्स ने पावरप्ले के दौरान 73 रन बना दिए और अपना चौथा सबसे हाईएस्ट स्कोर पावरप्ले में बनाया।

STAT: Highest PP score for CSK in IPL
100/2 vs PBKS Mumbai WS 2014
90/0 vs MI Mumbai WS 2015
75/1 vs KKR Chennai 2018
73/1 vs LSG Mumbai BS 2022 *

रॉबिन उथप्पा का शानदार अर्धशतक

रॉबिन उथप्पा का शानदार अर्धशतक
रॉबिन उथप्पा का शानदार अर्धशतक

रॉबिन उथप्पा ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के गेंदबाजों की जमर खबर ली और महज 27 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया, उथप्पा ने अपनी पारी में 8 चौके और 1 छक्का लगाया। लेकिन अपनी इस पारी को ज्यादा लंबा नहीं खींच पाए और 50 रन पर रवि बिश्नोई ने एलबीडबल्यू आउट कर दिया।

पहला मैच खेल नहीं पाए मोईन अली ने इस मैच ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की आउट होने से पहले मोईन ने टीम का स्कोर को 100 रन पार करा दिया था। मोइन अली आवेश खान की गेंद पर बोल्ड हो गए। चेन्नई का मोईन के रूप में तीसरा विकेट गिरा।

अर्धशतकीय साझेदारी

शिवम दुबे और अंबाती रायडू दोनों ने मिलकर चेन्नई के लिए 60 रन की साझेदारी की इस साझेदारी में दुबे ने 25 रन, रायडू ने 27 रन का योगदान दिया। लेकिन लखनऊ के रवि बिश्नोई ने अंबाती रायडू को 27 रन पर आउट कर इस मैच में अपना दूसरा विकेट लिया।

अर्धशतक से चुके

चेन्नई की और से शिवम दुबे 49 रन ही बना सके और अपने अर्धशतक बनाने में 1 रन से चुके। शिवम दुबे को आवेश खान ने आउट करके इस मैच में अपना दूसरा विकेट निकला। शिवम ने पांच चौके और 2 छक्के लगाए।

STAT: Most boundaries by CSK after 10 overs
22 vs MI Mumbai WS 2015
19 vs PBKS Mumbai WS 2014
18 vs LSG Mumbai BS 2022 *

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments